Tuesday 6 February 2018

Ola me car kaise lagaaye.


Ola me car kaise lagaaye.


Ola me car kaise lagaaye?.
Ola me car kaise lagaaye?.
दोस्तों,
अगर आप कोई बहुत जबरदस्त business करने का सोच रहे है तो मै जो आज आपको बताने जा रहा हूँ  उसे पढ़ के निश्चित रूप से खुश  हो जायेंगे | दोस्तों  अगर आप के पास एयर कंडिशनर कार है और वह बढ़िया कंडीसन में है तो आपको इस कार के जरिये कुछ कंपनिया अपना बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए तैयार है और मै आपको बता दूँ कि आपको इस बिजनेस के माध्यम से 40 से 45 हज़ार रुपया तक आसानी से कमा सकते हैं| सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप लगभग 10 दिन के अंदर ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है |

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि हमें क्या करना है ? तो आप हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े तो आपकी सारी परेशानी दूर हो जायेगी |

कौन है कंपनिया जिनका Business partner हमें बनाना है :-
टैक्सी एग्रीगेटर कंपनिया जैसे ओला और उबर  कुछ आसान शर्तो के साथ बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए ऑफर कर रही हैं |

मेरे पास कार नहीं है.
अब आपके पास अगर कार नहीं है और आप भी ये बिजनेस करना चाहते है तो आपको सिर्फ 25,००० रूपये का Down Payment करना होगा तो कम्पनी आपको लीज पर एक नइ कार चलाने को देगी और साथ ही साथ आपके और कम्पनी के बीच में जो मंथली  सब्सक्रिप्शन तय हुआ है  उसके साथ हर राइड पर कमीशन देना होगा |

3 साल में कार आपके नाम.
अगर आप कार लीज (किराए) पर ले के चला रहे हैं तो  मै आपको बता दूँ कि लगभग 3 साल बाद कार आपके नाम हो जायेगी क्युकी तीन साल  तक आते आते आप कंपनी को कार की सारी कीमत दे चुके होंगे | सबसे पहले ये स्कीम ओला ने चालु किया था अब लगभग अन्य कम्पनिया भी ऐसा ही कर रही है |लीज पर गाडी चलाते हुए भी हर महीने लगभग 30 से 35 हजार आसानी से बचाया जा सकता है|
आपको ओला या उबर में गाडी का registration कराने के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे जो निम्न हैं :- 
ये सब के बाद आपकी गाडी 24 घंटे के अन्दर रजिस्टर्ड कर ली जायेगी और लगभग 10 दिनों में आप गाडी चला सकते हैं |

कमाई किस हिसाब से होती है?.
1:- सिंगल राइड पर आपको कुल बिल का 10 परसेंट कमीशन मिलता है |2:- बिल ओला एप्प पर कैलकुलेट किया जाता है |3:- अगर दिन में 12 राइड पूरा करते है है तो  इसके एवज में आपका कुल कमीशन 4500 रूपये तक हो जाताहै |4:- पिक आवर में आपको हर राइड में 250 रुपए का बोनस मिलता है |5:- पिक आवर में अगर आप किसी को एअरपोर्ट पर ड्राप करते है तो लगभग 800 रुपया का बोनस मिलता है 6:- सुबह 7 से 12.30 का समय और शाम को 5 से 11 बजे तक के समय को पीक आवर कहा जाता है |
नोट:- कंपनी आपके सारे पैसे को कैलकुलेट करके आपके दिए गये  बैंक account में ट्रान्सफर कर देती है |

Ola Cab Booking Contact Number:

Ola contact number 3355-3355

क्या कोई डॉक्यूमेंट भी लगता है?.

1:- Pan Card
2:- Bank  Account new detail.
3:- Driving License Photocopy.
4:- Adhar card.
5:- Vehicle document paper photocopy.
6:- Police verification is necessary.
7:- Advance Technology Smartphone.

दोस्तों आपको ये मेरी पोस्ट कैसी लगी आप कमेंट करके जरुर बताये ....

बहुत बहुत धन्यवाद दोस्तों 

No comments: