Sunday 4 February 2018

Internet se paise kaise kamaaye

Internet se paise kaise kamaaye

Internet se paise kaise kamaaye ?
internet se paisa kaise kamaye
 1:-ब्लॉग स्टार्ट करना :- यह है की दोस्तों आप अपना ब्लॉग स्टार्ट करके काफी अच्छी income earn कर सकते हैं | अगर आप के पास कोई हुनर है जैसे मान लीजिये आप अच्छा - अच्छा खाना बना सकते है या फिर आपके पास कंप्यूटर का नॉलेज है तो आप अपने इस ज्ञान के आधार पर अच्छे अच्छे आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर viewer बढ़ेंगे और जब viewer बढ़ेंगे तो आप अपने ब्लॉग को google ad-sense से लिंक करा सकते है जिससे आप के ब्लॉग पर advertisement आना start हो जाएगा और जब advertisement स्टार्ट होगा तो दोस्तों आप इससे एक अच्छी खासी earning कर सकते हैं |

अगर आप जानना चाहते है कि ब्लॉग कैसे बनाते हैं तो निचे हम लिंक दे रहे है जहाँ पे आप क्लीक करके ब्लॉग बनाने का तरीका जान सकते हैं :-


2:-Online टी शर्ट डिजाईन:- दोस्तों मैं जो दूसरा तरीका आपको बताने जा रहा हूँ वह Online टी शर्ट डिजाईन करके सेल करना जैसा की मै  आपको बताने जा रहा कि आजकल बहुत सारे ऐसी वेबसाइट हैं जो डिज़ाइनर को घर बैठे अच्छी खासी income करने का माध्यम बनी हुई है जैसे मै उदहारण के रूप में कुछ वेबसाइट की लिंक दे रहा हूँ जहा से आप online टी-शर्ट डिजाईन करके अच्छी खासी इनकम कमा सकते  है | निचे कुछ लिंक दे रहा हूँ जहा से आप online custom टीशर्ट design करके सेल कर सकते हैं |


दोस्तों ये जितनी भी वेबसाइट की ऊपर लिंक दी गई है इन सभी वेबसाइट पर आप अपनी 
खुद की टीशर्ट डिजाईन करके घर बैठे सेल कर सकते हैं पर ध्यान रहे की आपको ग्राफ़िक
डिजाईन का थोडा बहुत जानकारी होना चाहिए | 

3:-YouTube पे वीडियो अपलोड करना:- दोस्तों जो तीसरा तरीका मै आपको बताने जा रहा हूँ वह है YouTube पे वीडियो अपलोड करना | आजकल YouTube online इनकम का बहुत बढ़िया साधन बना हुआ है | आप अपना एक बढ़िया सा चैनल youtube पे बना कर उसमे अच्छे अच्छे video पोस्ट करके जैसे Comedy, Kitchen Tips ,Computer Programming etc की video पोस्ट करके अच्छी खासी income कर सकते हैं |बस ध्यान रहे कि video आप हमेसा अपनी बनाई हुई प्रयोग करें किसी की video कॉपी ना करे अन्यथा copyright issue आ सकता है और video का विसय ऐसा हो कि लोग उसे पसंद करें क्युकी जैसे जैसे View बढेगा आप के लिए income का चांस बढेगा |  

आप youtube पे video जरुर देखते होंगे आप ने देखा होगा की जब हम youtube की video पर क्लिक करते है तो उसमे कुछ सेकंड की advertisement क्लिप आती है जिसे हम स्किप कर देते हैं, यही वो जरिया है जिसके माध्यम से youtube हमे पैसा देता है | एक उदाहरण से समझाता हूँ :-  मान लीजिये आप ने एक video अपने youtube चैनल पर अपलोड किया इसे कुल 100000 लोगो ने देखा  जिसमे  400 लोगो ने उस ऐड की क्लिप पर क्लिक किया तो उस समय जो उस ऐड का मार्केट वैल्यू होगा उस हिसाब से youtube आपके account में पैसा भेज देगा तो ऐसा करके आप महीने के लगभग ३० से ४० हजार रुपया आसानी से कमा सकते हैं और अगर आप अपने चैनल में video की संख्या जैसे जैसे बढ़ाएंगे वैसे वैसे earning भी बढती जाएगी |

4:-Designing:-  दोस्तो अगर आपको Logo Design, Web Design,या Marketing Material के बारे में अगर जानकारी रखते है तो यह भी आपके कमाने का एक जरिया बन सकता है मै आपको कुछ वेबसाइट का लिंक दे रहा हूँ जहा से जुड़कर आप प्रोफेशनल के साथ काम कर सकते हैं और अच्छी खासी income कर सकते हैं :-
 

5:- Photography:- दोस्तों अगर आपका शौक फोटोग्राफी करना है तो आज हम आपको बताएँगे कि यह भी आपके लिए एक अच्छा career के लिए बिकल्प हो सकता है | अगर आप को photography में महारत हासिल है तो आपको हर फोटो पर royalty मिलेगा यहाँ मै आपको कुछ साईट बताऊंगा जहा आपको अपना account ओपन करके अपनी फोटो को upload करना होगा और पूरी दुनिया में जब कोई भी आपकी फोटो का उपयोग करेगा तो उन्हें  आपको रॉयल्टी देना होगा


इसमें साईट के policy के अनुसार आपको 15 से 85 फीसदी तक royalty मिल सकती है | यहाँ मै आपको बता दूँ कि अगर आप photography को career के रूप में चुनते है तो आपको photography के नए नए टूल्स और लैंसो से खुद को जागरूक रखना होगा | अगर आप Wildlife को अपना सब्जेक्ट बनाते है तो प्रकृति की सुन्दरता की पहचान आपके अन्दर होनी चाहिए और अच्छी फोटो के लिए हो सकता है आपको कई बार जंगल में जाना पड़े |

6:- Facebook Page Create करके :- दोस्तों आपलोगों में कई लोगो के पास फेसबुक account होगा तो बस तैयार है आपके लिए पैसे कमाने का एक platform बस आपको जरुरत है जानकारी की, तो दोस्तों आइये हम बताते है कि कैसे आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं
फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होगा | फेसबुक आपको फ्री में fan page बनाने की सुविधा देता है तो जब आपका पेज बन जाए तो उस पर आप अच्छी अच्छी पोस्ट इमेज और video डालना शुरू  कर दे  जिससे कुछ ही समय में आपके पास काफी अच्छी Following तैयार हो जायेंगी और मै आपको बता दूँ की बस आपको 10000+ लाइक्स तक मेहनत करना पड़ेगा एक बार आपको अच्छे लाइक मिल गया  तो फिर आप अन्य Website या प्रोडक्ट को share करके उससे पैसे कमा सकते हो और आप कई सारे प्रोडक्ट निर्माता से मिलकर उनके प्रोडक्ट को अपने पेज पर प्रमोट करके उनसे पैसे कमा सकते हैं ऐसी कई सारी कंपनी है जो अपने product के advertisement के लिए आप को अच्छा ख़ासा पैसा ऑफर कर सकते हैं और affiliate product promote करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

7:-Affiliate Marketing:- Affiliate marketing का मतलब किसी कंपनी का Product बेच कर उससे कमीसन कमाना होता है | Affiliate marketing आप अपने  blog ,Website , Instagram या Facebook के माध्यम से कर सकते है हाँ लेकिन यह तभी संभव है जब आपके पास एक अच्छी Friend Following हो और आजकल तो बहुत सारी कंपनी अपना Affiliate program चलाती है जैसे flipcart, snapdeal, amazon, shadi.com ये सभी कंपनिया अपने बहुत सारे product को Affiliate marketing के माध्यम से बेच रही हैं 
मै आपको बताता चलूँ कि Affiliate marketing से कमाई Product की कीमत और उसके commission rate पर होती है हर प्रोडक्ट का अलग अलग rate होता है जो की affiliate marketing की site पर update रहता है बस आपको इन वेबसाइट पर जाकर seller के रूप में registration करना होगा

8:- Domain Name Buy and Sell:- दोस्तों  इन्टरनेट पर कुछ पैसा Invest करके आप रातो रात लखपति बन सकते हैं और ये buisness डोमेन name खरीदने और Sell करने का होता है | अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि Domain name क्या है
जैसे मान लीजिये एक वेबसाइट है  www.snapdeal.com . इसमें snapdeal  डोमेन हुआ इसी तरह इन्टरनेट पर करोडो साईट रन हो रही है और इन सभी sites के पास अपना अपना डोमेन है दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि डोमेन किसे कहते हैं
 बस अब आप भी तैयार हो जाइए इसके माध्यम से पैसा कमाने के लिए  अब आपको www.godaddy.com पर जाना है और अपना एक account open करना है अगर आप गाढ़ी कमाई की तलाश में हैं तो यह जॉब आप ही के लिए है. आप GoDaddy या किसी और डोमेन रजिस्ट्रार पर जाकर कम कीमत पर डोमेन खरीद सकते हैं और फिर इसे जरूरतमंद लोगों को ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं. यहां आपको रिसर्च कर अच्छे डोमेन नामों की तलाश करनी होगी. कुछ वक्त बाद आप अपने डोमेन नेम की बोली लगा सकते हैं. godaddy काफी कम कीमत पर रु 99/- में डोमेन name ऑफर भी करता है |
 
9:-online Teaching :- अगर आपकी किसी बिसय पे अच्छी पकड़ है तो आपके लिए भी online पैसे कमाने के लिए  आप्शन खुला है आप बस https://www.tutor.com/ पर जाइए और अपना account open कीजिये account open होते ही आप online tutor बन जायेंगे | इस वेबसाइट पर पढ़ाने के आपको 250 से 300 तक रुपये मिलेंगे | यह जॉब घर बैठे कमाने वाले के लिए बहुत ही बेहतर है |

10:- Online Microjobs:- Microjobs का सीधा सा मतलब लघु नौकरी (टास्क) से है, दोस्तों इसको करने से आप बहुत ज्यादा Rich नहीं बन सकते इसको  पूरा करने में आपको कुछ सेकंड्स ही लगेंगे। mTurk, MicroWorkers जैसी दर्जनों वेबसाइट्स हैं जहां जाकर आप एक टास्क पूरा करके 5 रुपए से 100 रुपए तक कमा सकते हैं.

धन्यबाद 
 
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताएं |
आपका दिन शुभ हो ||      

No comments: