Wednesday 7 February 2018

Kam investment me koin sa buisness start karen

Kam investment me koin sa buisness start karen


                               how to start low investment business?

Time to think about sucess

दोस्तों,
क्या आप बेरोजगारी की मार झेल रहे है ? और कोई  छोटा मोटा व्यापार शुरू करना चाहते है तो हमारी ये पोस्ट  Kam investment me koin sa buisness start karen? को ध्यान से पढ़िए निश्चित ही आपकी सारी परेसानी दूर होजायेगी |

कई बार हमारे आसपास ही ब्यापार करने के बहुत सारे बिकल्प होते है पर हम समझ नहीं पाते है कि आखिर  क्या करें और सबसे बड़ी बात ये है कि ये नहीं समझ आता है कि आप जहाँ व्यापार करने की सोच रहे है वहाँ के लोकेशन के हिसाब से कौन सा business सबसे सही रहेगा |दोस्तों अगर आप कोई भी business तन मन और धन लगा के करेंगे तो निश्चित रूप से एक समय के बाद आप अच्छे पैसे कमाने लगेंगे मै आपको बता दूँ की कोई भी बिजनेस जमने या जमाने में कुछ समय लगता है कभी कभी 2 या 3 साल भी लग जाता है |कोई भी आज तक चाहे कितना भी बड़ा बिजनेस किया हो रातो रात करोडपति नहीं बना है आपको उतना ही मिलेगा जितना आप मेहनत करंगे|  आप घबराए नहीं बस अपने व्यापार पे ध्यान लगाएं  | मै आपको यहाँ छोटे-छोटे व्यापार के बहुत सारे बिकल्प बताएँगे जिसमे आप अपनी सुविधा और अपनी लोकेलिटी के हिसाब से  इनमे से कोई भी बिकल्प चुन सकते हैं हमने काफी रिसर्च के बाद आपके लिए कुछ व्यापार के आईडिया निकाला है जिसमे काफी कम investment में काफी अच्छी profit कमाई जा सकती है |

1:- TAILORING AND CLOTHES DESIGNING ( सिलाई और कपडे का व्यापार ) :- 

दोस्तों हो सकता है कि आपको सिलाई बहुत बढ़िया आती है और डिजाईन करना बहुत पसंद है तो फिर आप अपने क्षेत्र में एक टेलरिंग शॉप खोल दीजिये यह बहुत कम invest में स्टार्ट हो जाएगा और अगर आप ने जम के मेहनतकर दिया तो बहुत ही कम समय में आपकी दुकान उस इलाके (क्षेत्र ) में फेमस हो जायेगी और  आपकी अच्छी इनकम होने लगेगी |

1:-Cloth designing :-

इस बिजनेस में भी अपार संभावनाए है | इस बिजनेस में प्रतिष्ठा के साथ साथ income भी बहुत है | यदि आप अच्छे डिजाइनिंग कर लेते है तो आप अपना एक बुटीक भी खोल सकते हैं तथा आप अपने शहर या क्षेत्र में designing किये  गये कपड़ो की प्रदर्शनी लगा सकते है और बिक्री कर सकते हैं |

2:- पानी का बिजनेस (RO वाटर प्लांट) :-

दोस्तों पानी के बिजनेस में बहुत मुनाफा है इसका डिमांड अभी बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है बड़े,बड़े, शहरो के अलावा अब गांवो में भी लोग मिनरल वाटर का इस्तेमाल करने लगे हैं | मिनरल वाटर प्लांट को लगाने में लगभग 3 से 5 लाख रुपये का खर्च आता है | RO प्लांट कई तरह का होता है और बहुत बड़ा भी लगाया जाता है पर आपको शुरू में उतना बड़ा लगाने की सलाह नहीं दूंगा |शुरुवात में आप छोटा मिनरल वाटर प्लांट लगाइए जिसकी लागत सिर्फ 5 लाख तक आ सकती है | वाटर प्लांट लगाने के बाद आप RO पानी को 20 लीटर के डब्बों में डालकर अपने एरिया के घर-घर जाकर, स्कूल में,  कॉलेज में और हॉस्पिटल में सप्लाई कर सकते हैं | छोटे-छोटे पैक (पाउच) बना कर या फिर एक-एक लीटर का बाटल बना कर दुकानों पर भी सप्लाई कर सकते हैं .
3:- अगरबत्ती का व्यवसाय :- 

अगरबत्ती का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो हमेसा से फलता फूलता रहा है और यह बहुत ही ज्यादा Profit वाला बिजनेस है| जिस मशीन से अगरबत्ती बनाई जाती है उसकी कीमत 60 हज़ार से 1.5 लाख तक है| अगरबत्ती के बिजनेस को एक छोटी जगह से भी शुरू किया जा सकता है या दुसरे शब्द में आप इसे अपने घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं | 1 kg कच्ची अगरबत्ती में लगभग 15 से 20 रुपये तक का फायदा होता है और एक मशीन से लगभग १०० kg तक कच्ची अगरबत्ती बनाई जा सकती है | अगर आप कम पैसे लगा कर अच्छा बिजनेस करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिकल्प हो सकता है |

4:- शू वाश लौंड्री :-

दोस्तों ये जो बिजनेस है वो थोड़ा हट के है | आजकल टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ गई है की हर काम अब मशीन से होने लगा है | आजकल जूतों की धुलाई और सफाई के लिए भी मशीन आ रही है इस काम को आप घर बैठे 3000 से 4000 रूपये में शुरू कर सकते हैं | इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आप बेहद ही कम पूंजी पर इस बिजनेस को स्टार्ट करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं |

5:- टिफिन सेण्टर :- 

बड़े बड़े शहरो के अलावा अब छोटे शहरो में भी टिफिन सेण्टर का बिजनेस एक बहुत मुनाफे का बिजनेस है | अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है तो आपके लिए यह एक बेहतर बिजनेस बन सकता है |
आपको इस बिजनेस में स्वाद की क्वालिटी को हमेसा बनाए रखना होगा | इसमें लागत न के बराबर है और मुनाफ़ा बहुत अच्छा मिल जाता है | आप इस काम को अपने घर से भी कर सकते हैं | अपने शहर के हॉस्टल, स्कूल और कॉलेज में जाकर बच्चो से टिफिन के लिए बात कर सकते है तथा साथ ही उन कंपनियों में भी विजिट कीजिये जहां बहुत सारे employ काम करते हैं | अगर आप का बिजनेस चल निकला तो आप आसानी से 60 से 70 हज़ार रूपये कमा सकते हैं |

6:-चलता-फिरता रेस्टोरेंट :-

आजकल फ़ूड वैन काफी लोकप्रिय हो रही है | आप बर्गर, चाउमीन, केक या फ़ास्ट फ़ूड कुछ भी खाना चाहते है तो यह सब कुछ इस फ़ूड वैन में Available होता है |फ़ूड वैन शुरू करने में रेस्टोरेंट के मुकाबले काफी कम लागत आती है | सबसे पहले आप एक पुराना ट्रक खरीद लीजिये और फिर उसमे kitchen को install करवा लीजिये या अगर आप चाहे तो सीधे फ़ूड ट्रक खरीद लें उसमे kitchen पहले से लगा लगाया मिलता है | ट्रक को खरीदने के बाद आप FSSAI से लाइसेंस ले लीजिये और साथ ही जिस शहर में खोलना चाहते है वहां के RTO से भी इजाजत ले लीजिये |दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने से पहले थोड़ा अपने लोकेलिटी की रिसर्च कर लीजिये जैसे वहा के लोग कैसा खाना ज्यादा पसंद करते है ताकि आपको पहले से ये confirm हो जाए की आप अपने फ़ूड वैन में किस तरह की वेरायटी रखेंगे |

7:-  लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग :-

आजकल लगभग हर किसी के पास लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन है | अगर आप लैपटॉप और मोबाइल को रिपेयर करना जानते हैं तो अच्छी बात है और आप एक लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोल सकते हैं |यह बिजनेस करके आप लाखो कमा सकते हैं |यदि आपको मान लीजिये की रिपेयरिंग नहीं आती तो आप कहीं से laptop and mobile repairing का कोर्स करके भी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं | कंप्यूटर और मोबाइल के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि future के लिए यह बिजनेस काफी फायदेमंद होगा |
8:- टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस :-

प्रिंटिंग टी-शर्ट की आजकल युवाओं में बहुत मांग हैं | बाजार में इसकी बहुत मांग है लोग अच्छे अच्छे प्रिंट की टी-शर्ट पहनना बहुत पसंद कर रहे हैं | युवा अपने दोस्तों को उनके बर्थडे पर अच्छी टी-शर्ट देना पसंद करते हैं |आप टी-शर्ट प्रिंटिंग की मशीन लगा कर ये बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |लगभग 50 हजार से भी कम में ये बिजनेस स्टार्ट कर सकतें है | टी-शर्ट प्रिंटिंग की मशीन को लगाने के बाद आप दिल्ली या गुजरात से थोक में प्लेन टी-शर्ट मंगवा कर उसपे अच्छी अच्छी प्रिंटिंग कर के बढ़िया मार्जिन पर बेंच सकतें हैं | टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन से ही आप पिलो का कवर भी  प्रिंट कर सकते हैं |एक अच्छी टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन लगभग 35000 तक की आ जायेगी और इसी मशीन से ही आप टी-शर्ट प्रिंटिंग , मग प्रिंटिंग , प्लेट प्रिंटिंग , पिलो कवर प्रिंटिंग आदि भी कर सकते हैं | यह काफी अच्छा profitable बिजनेस है|online T-shirt designing के लिए आप www.mydreamstore.com पर जा सकते हैं|

9:- Baby Keeping Services:- 

आज कल हर बड़े बड़े शहरो में पति और पत्नी दोनों जॉब कर रहे हैं  इसलिए उनको लगभग सारा सारा दिन घर से बाहर रहना पड़ता है | ऐसे में उनके बच्चो की देखभाल में काफी समस्या आती है | ऐसे में वो एक ऐसी जगह की तालास करते है जहाँ वो अपने बच्चो को पुरे दिन सुरक्षित रख सकें और उनकी कोई चिता न रहे | ऐसे में आप Baby keeping center जैसा बिजनेस खोल सकते हैं और यह बहुत ही कम investment में स्टार्ट हो जाएगा और बहुत अच्चा profit देगा |

10:- सेकंड हैण्ड प्रोडक्ट को सेल करना :- 

अगर  आप में किसी को Motivate करने की क्षमता है तो यकीन कीजिये इस बिजनेस में आप बहुत आगे जायेंगे | बहुत सारे लोग अपने पुराने सामान को बेचते है और बहुत सारे लोग इन पुराने समान को खरीद लेते हैं | अभी बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनके पास नए सामान को खरीदने की हैसियत नहीं हैं |आप थोड़ा सा invest करके अच्छे कंडीसन वाले पुराने सामान को खरीद कर फिर उन्हें अच्छे rate पर बेचने का बिजनेस कर सकते हैं | यह बिजनेस बहुत ज्यदा चलता है और धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है | आपने olx.com का नाम जरुर सुना होगा यह ऐसी वेबसाइट है जहा पर हम अपनी पुरानी चीजो को बेचते है और हाथो हाथ बिक जाती है |तो आपको भी यही करना है लोगो से उनकी पुरानी चीज खरीद कर उन्हें किसी अन्य कस्टमर को अपना profit रख के बेच देना है | शुरू में आप अपने नाम के लिए थोड़ा सा अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते है बाद में जब आपलोग जब आपको जान जायेंगे तो आप लाखो रूपये महीने के profit कमाएंगे|

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी आप कमेंट करके जरुर बताएं |

धन्यबाद 

No comments: