Monday 5 February 2018

Paypal Kya Hai- How to create Paypal Account


PayPal Kya Hai- How to create PayPal Account


 
Paypal Kya Hai- How to create Paypal Account
Paypal Kya Hai- How to create Paypal Account

नोट:- सामान्य तौर पर बैंक account को लिंक करना बहुत आसान है बस ध्यान रहे की अप्पके पास visa Card न हो क्यकी इस कार्ड को लिंक करने में अभी कुछ प्रॉब्लम आ रही है |

How to Create Paypal Account :-
1:- सबसे पहले आप अपने brwser पर https://www.paypal.com/in/home को open करें 
2:- अब आप Signup पर क्लिक कर दीजिये इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा |
how to make paypal account ?
how to create paypal account ?
3:- अब आपको दो आप्शन दिख रहा होगा 1:- For shoppers 2:-For Buisness यहाँ मैंने for business सेलेक्ट किया है |
how to create paypal account ?
how to create paypal account ?
4:- अब आपके सामने एक पेज आएगा यहाँ पर आपको अपना email इंटर करना होगा और फिर continue पर क्लिक कर दीजिये |
how to create paypal account ?
how to create paypal account ?
5:- अब आपको यहाँ पे कोई भी हार्ड पासवर्ड डालना है जो की कम से कम 8 केरेक्टर का हो |
how to create paypal account ?
how to create paypal account ?
 6:- अब आपसे आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मांगी जायेगी आप अपने बिजनेस के हिसाब से सही आप्शन को सेलेक्ट करें |
how to create paypal account ?
how to create paypal account ?















7:- अब आपके सामने एक फॉर्म open होगा जहा आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी जिसको आपको सही सही भरना है जैसे बिजनेस का प्रकार और आपके PAN कार्ड की डिटेल इत्यादि | ध्यान रहे यहाँ आप कोई भी गलत इनफार्मेशन न दे अथवा आपका account ब्लाक हो सकता है |


how to create paypal account ?
how to create paypal account ?

8:- अब आपके सामने फिर एक न्य पेज आएगा जिसमे आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जायेगी जिसको आपको ध्यान से पढ़कर भरना है |

how to create paypal account ?
how to create paypal account ?













9:- इसके बाद आपको नीचे Agree and Continue पर क्लिक कर देना है | यहाँ पर आपका paypal account बनकर तैयार है |


Paypal Kya Hai- How to create Paypal Account

अब आपको यहाँ बैंक को ऐड करना है यह जैसे ही linked bank account detail पर क्लिक करेंगे यहाँ पर आपसे bank account और IFSC code माँगा जाएगा यह सब detail आपके बैंक के पासबुक में रहती है वह से इसे भर लीजिये और continue पर क्लिक करेंगे | अब यहाँ पर आपको confirm bank account का option आएगा यहाँ पर लिखा है कि paypal आपके दिए गये account नंबर पर दो छोटी amount भेजेगा जैसे की 1 रूपये के ऊपर दो ऐसी amount होगी जैसे कि 1.01 या 1.50 पैसा और जरुरी नहीं की यही amount होंगी |यह amount चार या छः दिन के अन्दर आपके account में आ जायेगी|

उदाहरण :- जैसे की मान लो की आपने सोमवार के दिन paypal को बैंक account में डाल दिया तो यह शुक्रवार तक ये amount आपके account में मिल जायेगी तो आप यहाँ confirm पर क्लिक कर दीजिये और amount आने का वेट कीजिये | चार या छः दिन बाद आप अपना statement निकाल कर देखेंगे तो आपको दो छोटी रकम मिलेंगी |

अब फिर से आपको अपना paypal account open करना है और बैंक account confirm में जाना है तो आपके सामने confirm बैंक account का एक पेज खुलेगा जिसमे पहले आप्शन में आपको पहली amount डालनी और दुसरे आप्शन में आपको दूसरी amount डालना है फिर confirm पर क्लिक कर देना है
अब आपका Paypal Account पूरी तरह से रेडी है |

धन्यबाद दोस्तों
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी आप जरुर कमेंट करके बताइये ................
 

No comments: