Tuesday 17 April 2018

Youtube Video par view kaise badhaaye.

Youtube Video par view kaise badhaaye.

हेल्लो दोस्तों,

आपको youtube के बारे में तो बहुत अच्छे से पता होगा YouTube एक  अमेरिकन video sharing साईट है जिसका मुख्यालय सैन ब्रूनो , कैलिफोर्निया में स्थित है  फ़रवरी 2005 में यह service पहले PayPal में काम करने वाले तीन लोगो के द्वारा बनाई गई  फिर वर्ष 2006 में google ने इसे US$10 लाख में खरीद लिया |
यह वेबसाइट video upload करने तथा video देखने और रेटिंग देने के साथसाथ इसे share करने और कमेंट देने की सुविधा प्रदान करती है | YouTube पर हर रोज करोड़ो video upload होतें है |
आज जिसके पास टैलेंट है उसके लिए YouTube पैसा कमाने का एक बहुत बड़ा जरिया बन गया है | यहाँ पे लोग Songs video, Comedy Video, Film Clip Video, Training Video आदि  upload करते हैं और पैसा कमाते है| आज मै आपको अपनी पोस्ट में बताऊंगा कि YouTube के माध्यम से आप पैसा कैसे कमा सकते हैं |

मै आपको कुछ सुझाव दूंगा कि मान लीजिये कि आपको खाना बनाना पसंद है तो आप video के माध्यम से इस कला को लोगों तक पहुचा सकते हैं | सबसे पहले आप अपना एक YouTube चैनल बनाइये और चैनल बनाकर  उसपे अच्छे से अच्छे खाना बनाने का टिप्स (video के माध्यम से ) को अपने YouTube चैनल पर upload कीजिये  | अगर आप Teacher है और आपकी पकड़ किसी भी सब्जेक्ट पर बहुत अच्छी है तो आप टीचिंग से सम्बंधित अपना YouTube चैनल बना कर video upload कर सकते है जिससे आप को पुरे विश्व से viewer मिलेंगे और आपकी video को देखेंगे पसंद आने पर आपके चैनल को Subscribe करेंगे लाइक करेंगे और share करेंगे और इस तरह से जब आपकी video पर viewer बढ़ने लगेंगे तो आप अपनी video से पैसे भी कमाने लगेंगे क्युकी जब viewer बढ़ेंगे तो आप अपने YouTube video पर ऐड प्रसारित कर सकते है जिसके माध्यम से आपकी कमाई शुरू हो जायेगी |

दोस्तों अब मान लीजिये की आपने मेरे कहने से अपना YouTube video बनाकर अपने चैनल पर upload भी कर लिया पर महीनो बीत जाने के बाद आपके video पर View नहीं बढ़ रहा है और ना ही subscriber बढ़ रहे है तो आप परेशान मत होइए मै आपको कुछ tips बताऊंगा जिसके माध्यम से आपकी video पर जरुर viewer बढ़ेंगे | आप सभी को अपने Video पर View बढाने का सही तरीका नहीं पता होता है | दोस्तों जब तक आप अपने video को सही तरीके से optimize नहीं करेंगे तब तक आपकी video पर view ना के बराबर ही रहेंगे |
ऐसे बहुत सारे तथ्य होते है जिनको ध्यान में रखकर video upload करना होता है |

YouTube video पर view बढाने का तरीका

1:- अपनी video को अपने चैनल पर upload करने से पहले उसका एक सही नाम दें | कई लोग क्या करते है की अपनी video को उसके डिफ़ॉल्ट name के साथ ही चैनल पर upload कर देते है जो की एक बहुत गलत बात है |
उदाहरण के लिए मान लीजिये आपने एक video बनाया की शाही पनीर कैसे बनाएं, तो जो video clip या film जो भी बनी है उसका नाम भी  शाही पनीर कैसे बनाए रखिये और फिर उसे चैनल पर upload कीजियेऔर ध्यान रहे की अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका video स्पैम केटेगरी का माना जाएगा |

2:- आप अपनी video के लिए एक ऐसा Title चुनिए जो की search इंजन में बहुत ज्यादा search किया जा रहा है | अगर आप ऐसा करते है तो जब भी कोई user आपके टॉपिक से सम्बंधित keyword को search करेगा तो वहाँ  पे आपकी video rank करेगी और आपकी video पर view निश्चित रूप से बढेगा  ||

3:- आजकल सोसल मिडिया से लगभग हर लोग कनेक्ट है  और सोसल मिडिया एक ऐसा Platform है जहाँ से हम अपने Text इनफार्मेशन या Voice & Video इनफार्मेशन को पुर विश्व के साथ share कर सकते है | यहाँ से हम फेमस भी हो सकते है और looser भी हो सकते हैं |
यहाँ पर मै आपलोगों को बताना चाहूँगा की दोस्तों आप ने जो भी YouTube की video अपने चैनल पर upload किया ही उसकी लिंक को एक अच्छे title के साथ Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp, google+ इत्यादि सोसल नेटवर्क साईट से share कीजिये और लोगों को अगर आपका video पसन् आएगा तो वो लोग भी निश्चित रूप से आपकी video को लाइक और share करेंगे  | ऐसा करने से आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन ये सच है की आपको 100% रिजल्ट मिलेगा ||

4:- कोई जरुरी नहीं की आपकी video 20 मिनट लम्बी हो तभी viewer बढ़ेंगे ऐसा कुछ नहीं है | आप अपनी video को सिर्फ समय बढाने के लिए खीच कर लम्बा मत कीजिये बल्कि जितनी टॉपिक की मांग है उतनी देर तक का ही video बनाइये | हमेशा कोसिस कीजिये की video आपकी interesting बनी रहे और viewer को बाँध कर रखे यानी जब तक आपकी video ऑटोमेटिक एंड न हो तब तक viewer उसे देखता रहे |

5:- Video एडिटिंग के माध्यम से आप अपनी video को बहुत ही ज्यादा attractive बना सकते हैं और जब video attractive रहेगी तो आप viewer का दिल जीत लेंगे | video को एडिट करके आप viewer को समझने लायक तरीके से video को डेकोरेट कर सकते है | बहुत से YouTuber इस टॉपिक को Ignore कर देते है यह उनकी सबसे बड़ी गलती साबित होती है | जिस तरह आप सुन्दर दिखने के लिए makeup का सहारा लेते है ठीक उसी प्रकार आप अपनी video को सुन्दर दिखाने के लिए video एडिट का सहारा ले सकते हैं | इन्टरनेट से आप video एडिटर (Free Version) सॉफ्टवेर को डाउनलोड करके अपनी video को एडिट कर सकते है या फिर YouTube से भी अपने video को डायरेक्ट एडिट कर सकते है |


6:- अपने चैनल में जब आप video upload करते है तो वह एक आप्शन होता है Description का इस Description में आप अपनी video से सम्बंधित अच्छे keyword use करें क्युकी Description एक ऐसा पहलु है जो search engine के साथ साथ youtube के द्वारा भी index किया जाता है जिससे की YouTube को पता लग सके की आपकी video क्या है और किस टॉपिक पे बनाई गई है अथवा आप viewer को क्या दिखाना चाह रहे है |दोस्तों आप मेरी एक सलाह मानिए आप अपना Description ऐसा बनाइये की लोगों को पढने का दिल करे | और Description में कभी भी tag का use ना करें ||

7:- दोस्तों एक अच्छा Thumbnail एक अच्छी video होने की निशानी है आप ऐसा Thumbnail बनाए की कोई भी viewer अपने आपको आपकी video को  देखे बिना न रोक सके | हमेसा आप Thumbnail ऐसा use करे जो आपकी video से सम्बंधित हो | आपने अपनी video किस टॉपिक पर बनाई है वह Thumbnail में साफ़ जाहिर होना चाहिए | अगर आपने उटपटांग Thumbnail का use किया तो आपको viewer की तरफ से गलत कमेंट के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा | Thumbnail को attractive बनाने के लिए आप किसी भी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेर की सहायता ले सकते है या फिर फोटोशॉप से भी अच्छा फोटो डिजाईन किया जा सकता है   ||

8:- आप अपने YouTube चैनल को फेमस करने के लिए एक ब्लॉग बनाइये और फिर वहाँ  पे अपने youtube चैनल की video को share कीजिये  और साथ ही साथ  ब्लॉग पर भी Google Adsense के Ads को लगाकर ब्लाग के माध्यम से  भी earning कर सकते है |
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की मान लीजिये की आपने अपना video अपने चैनल से किसी और title से share किया है और फिर उसी video को अपने ब्लॉग में किसी और title से share कर सकते हैं इससे आपको अपनी एक ही video पर 2 टॉपिक से ट्रैफिक मिलेगा |
दोस्तों अगर आपको ब्लॉग बनाने का तरीका नहीं पता है तो नीचे दी गई लिंक से आप ये जान सकते है की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते हैं |

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते है 

9:- दोस्तों आपको मै एक बात बताता हूँ ध्यान रखिये की आपको हमेशा अपने viewer से Friendly रहना है यानी आपको हमेशा अपनी  video पर आये किसी कमेंट की reply बहुत ही respectfully देना है और आपको ऐसे बात करना है जैसे आप उनके बेस्ट फ्रेंड हो | कई user इस बात का ध्यान नहीं रखते और अगर viewer ने उनकी video पर कोई नेगेटिव कमेंट कर दिया तो उनके साथ वही कमेंट बॉक्स में ही बहस करना स्टार्ट कर देते है, ऐसा आप बिलकुल न करें || जब आपका अंदाज आपके viewer को पसंद आएगा तभी वह आपकी video को लाइक और share करेंगे ||

10:- एक बात को आप जान लीजिये की Youtube video की view बढाने में tag बहुत ही मदद करते है | अगर आप बिना keyword पर फोकस किये tag सेलेक्ट करते है तो इसका कोई भी फायदा आपको नहीं मिलेगा इसलिए हमेशा tag चुनने के लिए बेस्ट keyword को चुनें और ध्यान रहे की keyword आपके video से रिलेटेड ही होना चाहिए नहीं तो youtube community strike आपके account पर आ सकता है ||


नोट:- ध्यान रहे की youtube उसी video को टॉप पर रखता है जिसका वाच टाइम ज्यादा रहता है इसलिए कोशिश कीजिये की आपकी video को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें | आप अच्छी  से अच्छी  video बनाए और अपने चैनल पे upload करें | दोस्तों कुछ समय लगता है लेकिन सफलता जरुर मिलती है | आप निरंतर प्रयास करते रहे अपने viewer से जुड़े रहे समय समय पे video upload करते रहे इससे user हमेशा आपसे कनेक्ट रहते है |

आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी कोम्मेंत्बोक्स में जरुर बताये |

धन्यबाद ||

No comments: