Tuesday 6 February 2018

How to fix Android touch screen problem.

How to fix Android touch screen problem.




How to fix Android touch screen problem?.
How to fix Android touch screen problem?.

दोस्तों,
कभी कभी ऐसा होता है  कि हमारे एंड्राइड मोबाइल में डिस्प्ले काम करना बंद कर देता है | अक्सर एंड्राइड मोबाइल में डिस्प्ले के साथ साथ कई प्रकार की समस्याए होती रहती है |
दोस्तों अगर आप के भी फोन में कुछ ऐसी समस्याए है तो आप घर पर ही कुछ उपायों से अपने फोन को ठीक कर सकते हैं | तो आइये जानते हैं कि How to fix Android touch screen problem?.
आज हम आपको बताएँगे कि अगर आपके एंड्राइड फ़ोन का टच काम नही कर रहा है या बार बार हैंग करता है तो कैसे आप उसे सही कर सकते हैं :-
1:- टच स्क्रीन के काम न करने पर सबसे पहले अपने फोन की स्क्रीन को अच्छे से चेक कर लें कि कहीं स्क्रीन टूटी तो नहीं है क्युकी अगर smartphone की स्क्रीन टूटी है तो फिर service Center में दिखाना उचित रहेगा |
2:- अब अगर आप के screen टूटी नहीं है और सब कुछ ठीक है और फिर भी आपके मोबाइल का टच स्क्रीन प्रॉब्लम कर  रहा है तो सबसे पहले मोबाइल की स्क्रीन पर लगे हुए स्क्रीन प्रोटेक्टर  और कवर को हटा लें | अगर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर कोई सेंसर या स्टीकर लगा हुआ तो उसे भी निकाल दें और फिर उसके बाद फिर से चेक करें |
3:- अगर डिवाइस की स्क्रीन काम  नहीं कर रही है तो अब आप अपने फोन को तुरंत रिस्टार्ट करें इसके लिए स्मार्ट फोन को तुरंत रीस्टार्ट करें इसके लिए स्मार्ट फोन के पॉवर बटन को कम से कम ३० सेकंड तक दबाएँ और फिर रिस्टार्ट करें |
4:- कई बार फोन में डेवलपर आप्शन on होने पर टच स्क्रीन काम  नहीं करती ऐसे में अपने फोन से :- Developer option  को बंद करें इसके लिए आप फोन की सेटिंग में जाकर वहां दिए सिस्टम आप्शन में जाकर वहां डेवलपर option को ऑफ कर दें 
कभी फोन का हैंग होना, फोन में स्टोरेज की समय या कभी फ़ोन का Touch का काम ना करना आदि |
5:-  कभी कभी जब हमारे मोबाइल में कोई सॉफ्टवेर पेंडिंग रहता है तो मोबाइल हैंग होना स्टार्ट हो जाता है और साथ ही साथ टच के साथ प्रॉब्लम होना स्टार्ट हो जाता है अब आपको एक काम करना है अपने फ़ोन की सेटिंग  में जाकर About Phone पर क्लिक करिए और सॉफ्टवेर update पर क्लिक कीजिये | नीचे जिस मोबाइल का उदाहरण  दिखाया गया है उसमे update and security पर क्लीक दिखाया गया है आप के मोबाइल में कुछ अन्यoption भी हो सकता है

5 steps to fix touch screen problem.
Mobile setting screenshot.

यहाँ अगर आपको कोई Software update पेंडिंग है तो उस पर क्लीक करके डाउनलोड और फिर Install कर दीजिये आपका मोबाइल निश्चित रूप से सही हो जाएगा |


धन्यबाद.....

No comments: